कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल पूरे रंग में हों, तो किसी भी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल होता है. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) अपने इसी तूफानी बल्लेबाज से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद रखता है. गेल भी टीम की उम्मीद पर खरे उतरने के लिए जान लगा देते हैं. टी-20 मैचों के 'बेताज बादशाह' माने जाने वाले गेल ने शनिवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स टीम के मजबूत माने जाने वाले गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा कर रख दीं.
लेकिन, इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के फील्डर कॉलिन इनग्राम की बेहतरीन फील्डिंग का नमूना देखने को मिला. बॉउंड्री लाइन पर कॉलिन इनग्राम की बेहतरीन फील्डिंग ने क्रिस गेल की तूफानी पारी पर ब्रेक लगा दिया. दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के 13वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के फील्डर कॉलिन इनग्राम ने बॉउंड्री लाइन पर अपनी हैरतअंगेज फील्डिंग से दर्शकों को चौंका दिया.
हुआ यूं कि इस ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज संदीप लामिछाने गेंदबाजी के लिए आए. उस समय किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल स्ट्राइक पर मौजूद थे. संदीप लामिछाने के इस ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस गेल ने एक हवाई शॉट खेला जो लगभग छक्के के लिए जा रहा था. लेकिन, कॉलिन इनग्राम ने बॉउंड्री लाइन पर बेहतरीन अंदाज में फील्डिंग करते हुए उसको कैच में तब्दील कर दिया.
स्मिथ को राजस्थान का कप्तान बनाए जाने से हैरान है BCCI, उठे सवाल
बॉउंड्री लाइन पर इनग्राम ने गेंद हाथ में आने के बाद अक्षर पटेल की ओर उछाल दी, चूंकि उनका संतुलन बिगड़ा और पैर सीमा के पार जा रहा था. अक्षर ने कैच पकड़ने में कोई चूक नहीं की. इस तरह कॉलिन इनग्राम और अक्षर पटेल की जुगलबंदी ने क्रिस गेल की धुआंधार पारी पर ब्रेक लगा दिया. क्रिस गेल ने 37 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे.
आपको बता दें कि क्रिस गेल के आक्रामक अर्धशतक के बावजूद स्पिनर संदीप लामिछाने के तीन विकेट की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया. पंजाब के लिए गेल (69) और मनदीप सिंह (30) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. लामिछाने ने 13वें ओवर में गेल और सैम कुरेन को पवेलियन भेजकर पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.
गेल ने दिल्ली के हर गेंदबाज को नसीहत देना जारी रखा. तीसरे ओवर में ईशांत को उन्होंने लांग ऑन पर 101 मीटर लंबा छक्का लगाया. इस ओवर में उन्होंने दो चौके भी जड़कर 19 रन निकाले. चौथे ओवर में लामिछाने का भी यही हश्र रहा और गेल ने उन्हें चार चौके जड़ डाले. दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद गेल ने एक मोर्चे से रन गति बरकरार रखी और नौवे ओवर में स्पिनर अमित मिश्रा को दो छक्के जड़े. गेल ने आईपीएल में अपना 28वां अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में पूरा किया. लामिछाने ने उनकी पारी का अंत करके दिल्ली पर से दबाव खत्म किया.
तरुण वर्मा