ब्रेट ली की धोनी को सलाह- पहले की तरह ताबड़तोड़ करें बल्लेबाजी

धोनी का मौजूदा आईपीएल में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है.आरपीएस ने अब तक तीन मैच खेले, जिसमें धोनी ने 12, 5 और 11 रन की पारी खेली.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी

विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आक्रामक खेल खेलने की जरुरत है. ली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के पूर्व कप्तान बड़े स्कोर बनाएं और अपनी पुरानी लय हासिल करे जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

ली ने कहा, 'मेरे ख्याल से एमएस धोनी को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की कोशिश करना चाहिए. मैं ये नहीं कहना चाहता कि उन्हें किस तरह खेलना चाहिए क्योंकि वह शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन कप्तान रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि वह लय में लौट आएंगे.'

Advertisement

इस सीजन 3 मैचों में बनाये सिर्फ 28 रन
पिछले सीजन में आरपीएस की कप्तानी करने वाले धोनी को इस सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त करके ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को जिम्मा सौंपा गया. आईपीएल 10 में आरपीएस ने अब तक तीन मैच खेले, जिसमें धोनी ने 12, 5 और 11 रन की पारी खेली.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से बल्ला खामोश
धोनी ने इस साल ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी नहीं खेला. उन्होंने आखिरी बार बैंगलोर में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला, जिसमें उन्होंने 56 रन की पारी खेली. उसके बाद धोनी का मौजूदा आईपीएल में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है.

ली ने इसके साथ ही भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बारे में बात करते हुए कहा कि इससे धोनी को अधिक ट्रेनिंग करने में मदद ही मिलेगी. ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने मौजूदा आईपीएल में बल्ले से काफी प्रभावित किया है, लेकिन ली का मानना है कि धोनी प्रेरणादायी है और उनकी जगह को कोई खतरा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement