Commonwealth Games: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से होगा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में सभी प्रतिभागियों का ऐलान करने वाला क्रिकेट पहला खेल बन गया, जिसमें महिला टी20 टूर्नामेंट में श्रीलंका आठवीं टीम होगी.

Advertisement
Shafali Verma and Smriti Mandhana (Getty) Shafali Verma and Smriti Mandhana (Getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में सभी प्रतिभागियों का ऐलान करने वाला क्रिकेट पहला खेल बना
  • लीग सह नॉकआउट टूर्नामेंट 29 जुलाई से शुरू होगा

कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी और 29 जुलाई को बर्मिंघम खेलों के पहले मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. लीग सह नॉकआउट महिला टूर्नामेंट महिला 2020 टी20 विश्व कप उपविजेता ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 29 जुलाई को मैच से शुरू होगा. फाइनल और कांस्य पदक के मुकाबले 7 अगस्त को खेले जाएंगे.

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में सभी प्रतिभागियों का ऐलान करने वाला क्रिकेट पहला खेल बन गया. जिसमें महिला टी20 टूर्नामेंट में श्रीलंका आठवीं टीम होगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने कुआलालम्पुर में पिछले सप्ताह राष्ट्रमंडल खेल क्वालिफायर में श्रीलंका की जीत के बाद इसका ऐलान किया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं, राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट पहली बार खेला जा रहा है. इससे पहले 1998 में एक बार पुरुष क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा था. उस समय शॉन पोलाक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल में चार विकेट से हराया था.

इस बार लीग सह नॉकआउट टूर्नामेंट 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच से शुरू होगा. फाइनल 7 अगस्त को खेला जाएगा. बारबाडोस, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और भारत ग्रुप ए में हैं, जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं.

आईसीसी, सीजीएफ और राष्ट्रमंडल खेल श्रीलंका ने श्रीलंकाई टीम को क्वालिफाई करने पर बधाई दी है. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त तक खेले जाएंगे, जिसमें 72 देशों के 4500 खिलाड़ी भाग लेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement