शाकिब अल हसन के घर में आया नन्हा मेहमान, वाइफ उम्मे ने दिया बेटे को जन्म

शाकिब अल हसन के घर में नन्हा मेहमान आया है. शाकिब अल हसन की पत्नी उम्मे अहमद शिशिर ने बेटे को जन्म दिया है. शाकिब और उम्मे तीसरी बार माता-पिता बने हैं. उम्मे ने रविवार को बेटे को जन्म दिया. 

Advertisement
Shakib al Hasan with his wife (Photo-Instagram) Shakib al Hasan with his wife (Photo-Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • शाकिब अल हसन के घर में नन्हा मेहमान आया
  • पत्नी उम्मे अहमद ने बेटे को दिया जन्म
  • तीसरी बार माता-पिता बने हैं शाकिब-उम्मे

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के घर में नन्हा मेहमान आया है. शाकिब अल हसन की पत्नी उम्मे अहमद शिशिर ने बेटे को जन्म दिया है. शाकिब और उम्मे तीसरी बार माता-पिता बने हैं. उम्मे ने रविवार को बेटे को जन्म दिया. 

शाकिब ने फेसबुक पर तीसरी बार पिता बनने का ऐलान किया. उन्होंने लिखा कि 15 मार्च की पूर्व संध्या हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है. अलाइना और इरम अपने छोटे भाई को पाकर बेहद खुश हैं. शिशिर और बच्चे की सेहत अच्छी है. आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. आप अपनी दुआएं इसी तरह बरकरार रखें, सभी को प्यार, शाकिब.

Advertisement

By the grace of Almighty Allah, we have been blessed with a beautiful son on the eve of Monday, March 15, 2021. Alayna...

Posted by Shakib Al Hasan on Tuesday, 16 March 2021

शाकिब अल हसन ने अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की जानकारी 1 जनवरी 2021 को दी थी. उन्होंने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि नया साल, नई शुरूआत, नई चीज. सभी को नया साल मुबारक हो. इससे पहले शाकिब की पत्नी ने 1 अप्रैल, 2020 को दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. शाकिब और उम्मे ने साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के तीन साल बाद उम्मे ने पहले बच्चे को जन्म दिया था. 

शाकिब ने न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को पितृत्व अवकाश की अनुमति दी है. वह आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा शाकिब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि बोर्ड ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने की इजाजत दी है. शाकिब को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3.20 करोड़ में खरीदा है. आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement