ऑस्ट्रेलिया को झटका- T20 विश्व कप से बाहर हुई ये स्टार ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं.

Advertisement
Ellyse Perry (CA) Ellyse Perry (CA)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

पिछली बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है. उसकी स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं. सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की करीबी जीत के दौरान रन आउट करने का प्रयास करने के बाद पैरी को मैदान से लड़खड़ाते हुए बाहर जाते हुए देखा गया था.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि पैरी चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के गुरुवार को सिडनी में होने वाले सेमीफाइनल और अगर टीम आगे बढ़ी तो रविवार को होने वाले फाइनल में नहीं खेल पाएंगी.

चोट की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह इस महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगी.

टीम डॉक्टर पिप इंग ने बयान में कहा, ‘एलिस के दाएं पैर की मांसपेशी में शीर्ष ग्रेड की चोट है, जिसके कारण उन्हें खेल से लंबे समय तक दूर रहना पड़ सकता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement