ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन ने लिया संन्यास, क्रिकेट जगत हैरान

जेम्स पेटिंसन अभी 31 साल के हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं. वह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की तरफ से खेलना जारी रखेंगे.

Advertisement
James Pattinson. (Getty) James Pattinson. (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • पेटिंसन ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 81 और वनडे में 16 विकेट निकाले
  • वह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की तरफ से खेलना जारी रखेंगे

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्हें लगता है कि फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण वह एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. जेम्स पेटिंसन अभी 31 साल के हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं. वह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की तरफ से खेलना जारी रखेंगे.

Advertisement

पेटिंसन हाल में विक्टोरिया के ट्रायल मैच में चोटिल हो गए थे. उनके घुटने में चोट लगी है. क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार पेटिंसन ने कहा, ‘सत्र से पहले मैं वास्तव में एशेज के लिए दावा पेश करना चाहता था, लेकिन आगामी सत्र के लिए मैं जैसी तैयारी चाहता था, मेरी तैयारियां वैसी नहीं रहीं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं एशेज का हिस्सा होता तो मुझे स्वयं से और अपने साथियों के साथ न्याय करना पड़ता. मैं उस स्थिति में नहीं पड़ना चाहता हूं, जहां मुझे अपने शरीर से जूझना पड़े. यह मेरे और मेरी टीम के लिए अच्छा नहीं होता.’

पेटिंसन ने कहा, ‘यह जानते हुए कि मैं अब केवल तीन या चार साल क्रिकेट खेल सकता हूं, मुझे लगा कि उच्च स्तर पर खेलने की बजाय मुझे विक्टोरिया की तरफ से खेलने, इंग्लैंड में कुछ मैच खेलने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने पर ध्यान देना चाहिए.’

Advertisement

पेटिंसन ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 81 और वनडे में 16 विकेट निकाले. उन्होंने दिसंबर 2011 में मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सिडनी में खेला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement