India vs Malaysia Live Score, Asian Games 2023: भारत और मलेशिया के के बीच आज एशियन गेम्स में क्वार्टरफाइनल मुकाबला हुआ. यह मुकाबला बारिश की वजह से बाधित रहा.भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 के बारिश से बाधित मैच में सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने मलेशिया के खिलाफ खेलते हुए 15 ओवर्स में 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. लेकिन मलेशिया की पारी की दो गेंदों बाद बारिश ने खलल डाल दिया.
यह मैच बारिश की तमाम बाधाओं के बावजूद पूरा नहीं हो पाया. अंतत: टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने का मौका मिल गया. दरअसल, टीम इंडिया की वरीयता बेहतर थी, इस कारण भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया. जहां टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइल 1 मुकाबले में बांग्लादेश या हांगकांग के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिड़ेगी. अब भारत को गोल्ड मेडल जीतने के लिए सेमीफाइनल समेत एक और मैच जीतना है.
एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. महिला टीमों के मैच 19-25 सितंबर तक खेले जा रहे हैं. जबकि एशियन गेम्स के तहत पुरुष टीमों का टी20 टूर्नामेंट 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खेला जाएगा. महिलाओं की तरह भारतीय पुरुष टीम भी सीधे क्वार्टरफाइनल मुकाबला ही खेलेगी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 के बारिश से बाधित मैच में सेमीफाइनल में जगह बना ली है. यह मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया और टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने का मौका मिल गया. दरअसल, टीम इंडिया की वरीयता बेहतर थी, इस कारण भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया. जब मैच रोका गया तो मलेशिया ने महज दो गेंदे खेली थीं, उसका स्कोर 1 रन था.
चूंकि बारिश के कारण मैच रद्द हो गया है, इसका मतलब है कि भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है. बारिश की कुछ रुकावटों के साथ यह शुरू होने वाला खेल था. लेकिन मलेशिया की पारी के दौरान एक बार फिर से बारिश आ गई. इससे पहले मैच में टॉस में देरी हुई थी. लेकिन शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स और रिचा घोष की पारियों की बदौलत भारत ने 15 ओवर के मैच में में 173 रन बनाए. मलेशिया की टीम मैच में कुछ कर पाती, लेकिन उनकी पारी की दो गेंद के बाद ही बारिश ने खेल में खलल डाला. इसके बाद अंततः मैच रद्द करना पड़ा.
भारत मलेशिया का मैच बारिश के कारण रुका
भारत ने दिया मलेशिया को जीत के लिए 15 ओवर्स में 174 रनों का लक्ष्य
आखिरी ओवर में ऋचा घोष ने लगातार 4 गेंदों पर 18 रन बनाए. शेफाली वर्मा (67) जेमिमा रोड्रिग्स (47) बाद रिचा घोष (21) की तूफानी पारी खेली. वहीं भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए.
शेफाली वर्मा 39 गेंदों पर 67 रनों की धमाकेदारी खेलने के बाद आउट.
शेफाली वर्मा ने लगातार दो छक्के जड़े, टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवर में 126/1
शेफाली वर्मा ने मलेशिया के खिलाफ 31 गेंदों पर पचास प्लस का स्कोर जड़ा.
भारत का स्कोर 100 के पार, शेफाली वर्मा धमाकेदार बल्लेबाजी कर रही हैं. वह अब तक 47 रन बना चुकी हैं.
बारिश थमने के बाद टीम इंडिया ने शुरू की बल्लेबाजी, शेफाली और जेमिमा हैं क्रीज पर.
भारत-मलेेशिया का मैच 15-15 ओवर का होगा, टीम इंडिया का स्कोर 60/1, 8 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा खेल
भारत और मलेशिया के मैच में अभी भी मैदान पर कवर मौजूद हैं. ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
भारत और मलेशिया के बीच एशियन गेम्स 2023 के तहत हो रहे टी20 क्रिकेट मैच में अभी भी बारिश जारी है.
मलेशिया महिला (प्लेइंग इलेवन): आइना हामिजा हाशिम, विनीफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, वान जूलिया (डब्ल्यू), माहिरा इज्जती इस्माइल, आइना नजवा, वान नोर ज़ुलैका, नूर एरियाना नात्स्या, ऐसा एलीसा, नूर दानिया स्यूहादा, निक नूर अतीला
ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़
बारिश के कारण रुका भारत-मलेेशिया का मैच रुक गया है. इस समय टीम इंडिया का स्कोर 60/1 (5.4) है. विकेट पर जेमिमा रोड्रिग्स (1) और शेफाली वर्मा (24) मौजूद हैं.
मलेशिया के खिलाफ भारत को लगा पहला झटका, स्मृति मंधाना को माहिरा इज्जती इस्माइल की गेंद पर आइना हामिजा हाशिम ने कैच किया. इस समय भारत का स्कोर 5.2 ओवर में 57 रन था.
5 ओवर में भारत ने 53 रन बना लिए हैं, स्मृति (23) और शेफाली वर्मा (22) रन बनाकर क्रीज पर.
भारत ने 4 ओवर में 40 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा हैं क्रीज पर
18 रन के निजी स्कोर पर शफली का कैच मलेशिया की फील्डर ने टपका दिया.
शेफाली-स्मृति ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के खिलाफ की धुआंधार शुरुआत की है और शुरुआती तीन ओवर में 26 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया मलेशिया के खिलाफ पहले कर रही है पहले बल्लेबाजी, स्मृति और शेफाली हैं क्रीज पर