Asia Cup 2023, India vs Nepal Live Cricket Score: पल्लेकेल स्टेडियम में हुए इस मैच में नेपाल टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए. आसिफ शेख ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 58 रन बनाए. जबकि सोमपाल कामी ने 48 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट निकाले. जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.
231 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 2.1 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 17 रन ही बना सकी थी कि फिर बारिश के कारण खेल रोक दिया गया. काफी समय बारिश के कारण बर्बाद हुआ. फिर डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 23 ओवरों में 145 रनों का टारगेट दिया गया.
इसके जवाब में भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने मैच में 59 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल भी 62 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे.
231 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 2.1 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 17 रन ही बना सकी थी कि फिर बारिश के कारण खेल रोक दिया गया. काफी समय बारिश के कारण बर्बाद हुआ. फिर डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 23 ओवरों में 145 रनों का टारगेट दिया गया.
इसके जवाब में भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने मैच में 59 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल भी 62 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारतीय टीम की जबरदस्त शुरुआत रही. टीम ने 13 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 96 रन बना दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में फिफ्टी जमाई है. जबकि शुभमन गिल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बारिश के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. डकवर्थ लुईस नियम के कारण ओवरों और टारगेट को कम किया गया है. अब भारतीय टीम को 23 ओवरों में 145 रनों का टारगेट मिला है. फिलहाल भारतीय टीम ने 3 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं.
मैच में एक बार फिर बारिश ने खलल डाला है. इस बार तेज बारिश आई, जिस कारण मैच रोक दिया गया है. बारिश देखकर लगता है कि फैन्स को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. खेल रुकने तक भारतीय टीम ने 2.1 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 17 रन बना दिए हैं.
मैच में नेपाल टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए. अब मैच जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 231 रनों का टारगेट है. नेपाल के लिए आसिफ शेख ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 58 रन बनाए. जबकि सोमपाल कामी ने 48 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट निकाले. जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.
228 रनों पर नेपाल की टीम को 8वां बड़ा झटका लगा. अच्छी लय में दिख रहे सोमपाल कामी पवेलियन लौट गए. मोहम्मद शमी ने उन्हें शिकार बनाया. कामी 48 रन बनाकर आउट हुए. नेपाल का 9वां विकेट 229 रनों पर गिरा. शमी ने संदीप लामिछाने को आउट किया.
भारतीय टीम को सातवीं सफलता मिल गई है. हार्दिक पंड्या ने दीपेंद्र सिंह ऐरी को पवेलियन भेज दिया है. दीपेंद्र ने 25 गेंदों का सामना किया और तीन चौके की मदद से 29 रन बनाए. दीपेंद्र और सोमपाल कामी के बीच सातवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. 41.4 ओवरों में नेपाल का स्कोर सात विकेट पर 194 रन है. सोमपाल कामी 25 और संदीप लामिछाने खाता खोले बगैर क्रीज पर हैं.
ताजा अपडेट के मुताबिक खेल भारतीय समयानुसार 6.45 बजे शुरू होगा. ओवर्स में कोई कटौती नहीं की गई है.
फिलहाल बारिश के चलते खेल रुका हुआ है. खेल रोके जाने तक नेपाल का स्कोर 37.5 ओवरों में छह विकेट पर 178 रन है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 37 और सोमपाल कामी 11 रन पर खेल रहे हैं. अगर यहां से नेपाल आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाता है तो भारत को 37 ओवरों में 207 रन बनाने होंगे.
नेपाल के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. मोहम्मद सिराज ने गुलशन झा को विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. गुलशन ने तीन चौके की मदद से 23 रन बनाए. 31.5 ओवरों में नेपाल का स्कोर छह विकेट पर 144 रन है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 6 और सोमपाल कामी खाता खोले बिना क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिल गई है. आसिफ शेख को सिराज ने पवेलियन चलता कर दिया है. आसिफ ने 97 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें आठ चौके लगाए. नेपाल का स्कोर 30 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 134 रन है. दीपेंद्र सिंह ऐरी और गुलशन झा बैटिंग कर रहे हैं.
नेपाल के विकेटकीपर आसिफ शेख ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. आसिफ ने 7 चौके की मदद से 88 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. 27.5 ओवरों में चार विकेट पर 119 रन है. आसिफ और गुलशन झा क्रीज पर हैं.
रवींद्र जडेजा को तीसरी सफलता मिल गई है. जडेजा ने कुशल मल्ला को मिड-ऑफ एरिया में मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया. मल्ला ने पांच गेंदों पर 2 रन बनाए. नेपाल का स्कोर 22 ओवर्स में चार विकेट पर 102 रन है. आसिफ शेख 45 और गुलशन झा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिल गई है. नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल कुछ खास नहीं कर पाए. रोहित पौडेल को रवींद्र जडेजा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. रोहित पौडेल ने आठ गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए. नेपाल का स्कोर 20.2 ओवरों में तीन विकेट पर 94 रन है.
भारतीय टीम को दूसरा विकेट मिल चुका है. रवींद्र जडेजा ने भीम शर्की को बोल्ड कर दिया, शर्की ने 17 गेंदों का सामना करते हुए सात रन बनाए. 16.1 ओवरों में नेपाल का स्कोर एक विकेट पर 77 रन है. आसिफ शेख 36 और कप्तान रोहित पौडेल 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. शार्दुल ठाकुर ने कुशल भुरतेल को पवेलियन चलता कर दिया है. भुरतेल ने 25 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो सिक्स शामिल थे. 10.2 ओवरों में नेपाल का स्कोर एक विकेट पर 65 रन है. आसिफ शेख 23 और भीम शर्की 0 रन पर खेल रहे हैं.
नेपाल की शुरुआत अच्छी रही है. 9 ओवरों की समाप्ति के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन है. कुशल भुरतेल 29 और आशिफ शेख 20 रन पर खेल रहे हैं. भारत की ओर से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ईशान किशन ने एक-एक कैच टपकाए हैं.
नेपाल की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. आसिफ शेख और कुशल भुरतेल नेपाल की ओर से बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया है, जिसमें कुशल भुरतेल को जीवनदान मिला. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भुरतेल का कैच श्रेयस अय्यर ने पहली स्लिप में छोड़ा. फिर पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने कवर प्वाइंट पर आसिफ शेख का आसाना सा कैच छोड़ दिया.
नेपाल की प्लेइंग-11: कुशल भुरतेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, केसी करन, ललित राजबंशी.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया है. जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को एंट्री मिली है. नेपाल ने भी एक बदलाव करते हुए आरिफ शेख की जगह भीम शर्की को शामिल किया है.
नेपाल की टीम ने 5 साल पहले ही वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया है. पहली बार वो एशिया कप के टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. इतना ही नहीं नेपाल की टीम पहली बार किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में भारतीय टीम के खिलाफ मैच खेलेगी. नेपाल की टीम ने अब तक वनडे क्रिकेट में 58 मैच खेले हैं, जिसमें से 30 में जीत दर्ज की. जबकि 26 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई और एक मुकाबला बेनतीजा रहा.
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच आज नेपाल के खिलाफ खेल रही है. मुकाबला पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. यानी टॉस में अब बहुत कम मिनट बचा हुआ है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हो गया था. ऐसे में सुपर-4 में एंट्री के लिए नेपाल के खिलाफ यह मैच भारतीय टीम के लिए अहम है.