Advertisement

PAK vs AFG Asia Cup 2022 T20 Live Scores: भारत एशिया कप से बाहर, पाकिस्तान-श्रीलंका में फाइनल होना तय

aajtak.in | शारजाह | 07 सितंबर 2022, 11:15 PM IST

एशिया कप 2022 में आज अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान से है. इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान के जीतने के साथ ही भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...

बाबर आजम

हाइलाइट्स

  • एशिया कप मेें अफगानिस्तान-PAK का मैच
  • शारजाह में है दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला
  • पाकिस्तान ने एक विकेट से जीता मैच
  • भारत-अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर

पाकिस्तान की जीत के साथ ही भारत एशिया कप से बाहर हो गया है. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रनों की जरूरत थी लेकिन नसीम ने लगातार दो छक्के जड़कर मैच जिता दिया. अब 11 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होने जा रहा है. वैसे अभी भी सुपर-चार के दो मैच बचे हुए हैं लेकिन दोनों टीमों का फाइनल खेलना तय है.

11:15 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की एक विकेट से जीत

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की जीत के साथ ही अफगानिस्तान और भारत दोनों का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. अब 11 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा.

10:48 PM (3 वर्ष पहले)

दो ओवर का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

18 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट विकेट पर 109 रन है. फजल हक फारूकी ने पिछले ओवर में दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया है. 12 गेंदों पर पाकिस्तान को 21 रनों की दरकार है.

10:39 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान का स्कोर इस समय पांच विकेट पर 103 रन है. उसे अब जीत के लिए 27 रनों की जरूरत है. शादाब खान 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने चलता किया.

10:29 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 87 रन है और उसे जीत के लिए अब भी 43 रनों की दरकार है. शादाब खान 30 और मोहम्मद नवाज 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. पिछला विकेट इफ्तिखार अहमद का गिरा जो 30 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
10:28 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को बनाने हैं 51 रन

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इस समय पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 79 रन है. शादाब खान 27 और इफ्तिखार अहमद 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 35 रनों की साझेदारी हुई है. पाकिस्तान को जीत के लिए अब 51 रनों की दरकार है.

10:01 PM (3 वर्ष पहले)

रिजवान आउट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान का तीसरा विकेट भी गिर चुका है. मोहम्मद रिजवान बाबर आजम की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए हैं. रिजवान ने 20 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान का स्कोर नौ ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 47 रन है. 

9:37 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिर चुका है. फखर जमां नजीबुल्लाह जादरान के डायरेक्ट थ्रो पर रन-आउट हो गए. जमां ने 5 रनों का योगदान दिया. 3.3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 19 रन है. मोहम्मद रिजवान 13 और इफ्तिखार अहमद 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:32 PM (3 वर्ष पहले)

बाबर डक पर हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है. बाबर आजम बगैर खाता खोले आउट हो गए हैं. बाबर को फजल हक फारूकी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. पाकिस्तान का स्कोर तीन ओवर के बाद एक विकेट पर 18 रन है.

9:07 PM (3 वर्ष पहले)

PAK को 130 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जीत के लिए 130 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने छह विकेट पर 129 रन बनाए. इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. वहीं हजरतुल्लाह जजई ने 21 और राशिद खान ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया. हारिस रऊफ ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.

Advertisement
8:36 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान के पांच विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

अफगानिस्तान के पांच विकेट गिर चुके हैं. पहले नजीबुल्लाह जादरान 10 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर आउट हो गए. फिर मोहम्मद नबी बगैर खाता खोले नसीम शाह का शिकार बन गए. अफगानिस्तान का स्कोर- 92/5.

8:23 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. करीम जनत पवेलियन लौट गए हैं. जनत को मोहम्मद नवाज ने फखर जमां के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 79 रन है. इब्राहिम जादरान 23 और नजीबुल्लाह जादरान 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:04 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान का स्कोर- 53/2

Posted by :- Anurag Jha

अफगानिस्तान टीम के दो विकेट गिर चुके हैं. पहले रहमानुल्लाह गुरबाज 16 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट हो गए. उन्हें हारिस रऊफ ने चलता किया. फिर दूसरे ओपनर हजरतुल्लाह जजई 21 रन बनाकर चलते बने. जजई को मोहम्मदल हसनैन ने बोल्ड कर दिया. 7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकट पर 53 रन है. इब्राहिम जादरान 6 और करीम जनत पांच रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:14 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह.

7:10 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी

Advertisement
7:08 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है.