पाकिस्तान की जीत के साथ ही भारत एशिया कप से बाहर हो गया है. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रनों की जरूरत थी लेकिन नसीम ने लगातार दो छक्के जड़कर मैच जिता दिया. अब 11 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होने जा रहा है. वैसे अभी भी सुपर-चार के दो मैच बचे हुए हैं लेकिन दोनों टीमों का फाइनल खेलना तय है.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की जीत के साथ ही अफगानिस्तान और भारत दोनों का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. अब 11 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा.
18 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट विकेट पर 109 रन है. फजल हक फारूकी ने पिछले ओवर में दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया है. 12 गेंदों पर पाकिस्तान को 21 रनों की दरकार है.
पाकिस्तान का स्कोर इस समय पांच विकेट पर 103 रन है. उसे अब जीत के लिए 27 रनों की जरूरत है. शादाब खान 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने चलता किया.
पाकिस्तान का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 87 रन है और उसे जीत के लिए अब भी 43 रनों की दरकार है. शादाब खान 30 और मोहम्मद नवाज 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. पिछला विकेट इफ्तिखार अहमद का गिरा जो 30 रन बनाकर आउट हुए.
13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इस समय पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 79 रन है. शादाब खान 27 और इफ्तिखार अहमद 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 35 रनों की साझेदारी हुई है. पाकिस्तान को जीत के लिए अब 51 रनों की दरकार है.
पाकिस्तान का तीसरा विकेट भी गिर चुका है. मोहम्मद रिजवान बाबर आजम की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए हैं. रिजवान ने 20 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान का स्कोर नौ ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 47 रन है.
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिर चुका है. फखर जमां नजीबुल्लाह जादरान के डायरेक्ट थ्रो पर रन-आउट हो गए. जमां ने 5 रनों का योगदान दिया. 3.3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 19 रन है. मोहम्मद रिजवान 13 और इफ्तिखार अहमद 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है. बाबर आजम बगैर खाता खोले आउट हो गए हैं. बाबर को फजल हक फारूकी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. पाकिस्तान का स्कोर तीन ओवर के बाद एक विकेट पर 18 रन है.
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जीत के लिए 130 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने छह विकेट पर 129 रन बनाए. इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. वहीं हजरतुल्लाह जजई ने 21 और राशिद खान ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया. हारिस रऊफ ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.
अफगानिस्तान के पांच विकेट गिर चुके हैं. पहले नजीबुल्लाह जादरान 10 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर आउट हो गए. फिर मोहम्मद नबी बगैर खाता खोले नसीम शाह का शिकार बन गए. अफगानिस्तान का स्कोर- 92/5.
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. करीम जनत पवेलियन लौट गए हैं. जनत को मोहम्मद नवाज ने फखर जमां के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 79 रन है. इब्राहिम जादरान 23 और नजीबुल्लाह जादरान 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान टीम के दो विकेट गिर चुके हैं. पहले रहमानुल्लाह गुरबाज 16 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट हो गए. उन्हें हारिस रऊफ ने चलता किया. फिर दूसरे ओपनर हजरतुल्लाह जजई 21 रन बनाकर चलते बने. जजई को मोहम्मदल हसनैन ने बोल्ड कर दिया. 7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकट पर 53 रन है. इब्राहिम जादरान 6 और करीम जनत पांच रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह.
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है.