अश्विन ने किया कुछ ऐसा ट्वीट, पत्नी ने ही कर दिया ट्रोल

भारत ने मंगलवार को बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी जीत हासिल की. बेंगलुरु टेस्ट में जीत के साथ भार ने चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है.

Advertisement
आर. अश्विन ने ट्वीट की इशांत शर्मा के साथ की तस्वीर आर. अश्विन ने ट्वीट की इशांत शर्मा के साथ की तस्वीर

कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

भारत ने मंगलवार को बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी जीत हासिल की. बेंगलुरु टेस्ट में जीत के साथ भार ने चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है. भारत की जीत में यूं तो तमाम खिलाड़ियों की मेहनत शामिल थी लेकिन फिर भी रविचंद्रन अश्विन मैच की चौथी पारी में अपनी गेंदबाजी के साथ स्टार परफॉर्मर के तौर पर नजर आए.

Advertisement

तमिलनाडु से निकले अश्विन ने इस मैच में पांच विकेट चटकाने की सिल्वर जुबली भी मनाई. अश्विन ने अब तक 25 पारियों में सामने वाली टीम के 5 विकेट झटके हैं. इसके अलावा अश्विन भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन चुके हैं. जाहिर है कि सीरीज में भारत की अभूतपूर्व वापसी के बाद अश्विन और टीम के अन्य खिलाड़ी काफी उत्साह में हैं.

अपना उत्साह जाहिर करते हुए ऑफ स्पिनर अश्विन ने जीत के बाद तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के साथ बिताए अपने खूबसूरत पलों को ट्विटर पर साझा किया. दरअसल, अश्विन ने इशांत शर्मा के साथ एक तस्वीर साझा की जिसके साथ उन्होंने प्यार से लिखा, "इस आदमी के 6 रनों ने आज हमें खुश कर दिया! उसका दिल भी बोल्ड हो गया... इशी तुमने बहुत अच्छा किया."

Advertisement

स्टीव स्मिथ के साथ हुए विवाद के चलते ट्विटर पर इशांत ट्रेंड करते रहे. जैसे-जैसे बैटिंग के वक्त इशांत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ बहस में अजीबोगरीब चेहरे बनाकर रिएक्ट कर रहे थे वैसे-वैसे ट्विटर पर उनके इमोशन्स की तस्वीरें वायरल हो रही थीं. लेकिन, अश्विन ने जब यह ट्वीट किया तो वह भी लपेटे में आ गए.

मैच के दौरान अश्विन ने भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क के साथ वैसी ही प्रतिक्रिया दी थी जैसी मिशेल ने भारतीय ओपनर अभिनव मुकुंद के साथ की थी (उन्होंने अपने माथे पर अपने दाहिने हाथ की उंगली रख कर इशारा किया था).

अश्विन ने इशांत के लिए ट्वीट तो बड़ी खुशी-खुशी किया था लेकिन उनकी पत्नी ने ही उनको ट्रोल कर दिया. अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन ने जब यह ट्वीट देखा तो जवाब में उन्होंने अश्विन और इशांत से वे तस्वीरें डालने की गुजारिश की जो मुद्राएं उन्होंने मैदान में बनाई थीं.

उन्होंने ट्वीट किया, "हमें अपनी वो तस्वीरें भेजो जैसे चेहरे बनाए थे. और ऐसा करते समय अपनी आंखें मत दबाना."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement