एशेज में इंग्लैंड के 3 विकेट चटकाते ही स्टार्क ने किया यह कारनामा

स्टार्क ने पहली पारी में 3 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं.

Advertisement
स्टार्क स्टार्क

विश्व मोहन मिश्र

  • ब्रिस्बेन ,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे हाई प्रोफाइल एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में स्टार कंगारू तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक बेहद खास उपलब्धि अपने नाम की है. दरअसल, इंग्लिश टीम को पहली पारी में 302 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार्क ने पहली पारी में 3 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का यह स्टार तेज गेंदबाज अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाजों की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है. इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन पहले नंबर पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म पेस बॉलर्स

1. मिशेल जॉनसन – 34 मैच

2. बिल जॉनस्टन - 35 मैच

3. एलन डेविडसन/ मिशेल स्टार्क – 37 मैच

4. ट्रेंट बोल्ट – 40 मैच

5. वसीम अकरम – 41 मैच

स्टार्क ने 37 टेस्ट मैचों में 151 विकेट झटके हैं. स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 6 विकेट रहा है. आपको बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. इंग्लैंड के 302 रनों के जवाब में कंगारू टीम ने अपने शुरुआत के चार विकेट महज 76 रनों के भीतर ही गंवा दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement