रसेल-कार्तिक के तूफान में उड़े गेंदबाज, बनाया पार्टनरशिप का बड़ा रिकॉर्ड

विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल और कप्तान दिनेश कार्तिक के अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 185 रन बनाए.

Advertisement
Kolkata Knight Riders vs delhi capitals Kolkata Knight Riders vs delhi capitals

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

आंद्रे रसेल की आतिशी पारी और कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ 53 गेंद में 95 रन की साझेदारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में सात विकेट पर 185 रन बनाए.

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और दसवें ओवर में उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी जब स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 61 रन टंगे थे. इसके बाद रसेल और कार्तिक ने पारी को संभाला और सिर्फ 53 गेंद में 95 रन की साझेदारी की.

Advertisement

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही और उसने 7.1 ओवर के अंदर अपने चार बल्लेबाजों को खो दिया. इनमें आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे निखिल नाइक (7), क्रिस लिन (20), रोबिन उथप्पा (11) और पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले नीतीश राणा (1) के विकेट शामिल थे.

दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने अपना पांचवां विकेट 61 के स्कोर पर शुभमन गिल (4) के रूप में खोया. इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए कप्तान कार्तिक और रसेल ने छठे विकेट के लिए 53 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. आईपीएल के इतिहास में छठे विकेट के लिए यह संयुक्त रूप से तीसरी बड़ी साझेदारी है.

IPL में छठे विकेट के लिए पार्टनरशिप का रिकॉर्ड:

122* अंबति रायडू और कीरोन पोलार्ड,  बेंगलुरु, 2012

Advertisement

104 डेविड हसी और ऋद्धिमान साहा,  मोहाली, 2008

95 यूसुफ पठान और आंद्रे रसेल, पुणे, 2015

95 दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल,  दिल्ली, 2019

विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (62) और कप्तान दिनेश कार्तिक (50) के अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 185 रन बनाए.

कोलकाता ने 15वें ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 118 रन बना लिए थे. इसके बाद, उसने अंतिम चार ओवर में 47 रन और बटोरे. पिछले दो मैचों में नाबाद 49 और 48 रन बनाने वाले रसेल ने इस बार 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया. उन्होंने 28 गेंदों पर 62 रन ठोकते हुए चार चौके और छह छक्के लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement