कुक ने लगातार 154 टेस्ट मैच खेलकर इस दिग्गज का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

कुक ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1979 से 1994 तक अपने देश की तरफ से लगातार 153 टेस्ट मैच खेले थे.

Advertisement
एलिस्टेयर कुक एलिस्टेयर कुक

तरुण वर्मा

  • लीड्स (इंग्लैंड),
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में लगातार 154 टेस्ट खेलने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

कुक ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1979 से 1994 तक अपने देश की तरफ से लगातार 153 टेस्ट मैच खेले थे.

कुक ने भारत के खिलाफ नागपुर में एक से पांच मार्च 2006 के बीच खेले गए मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और उस मैच में शतक भी जड़ा था, लेकिन बीमार होने के बाद वह सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे.

Advertisement

19 साल के राशिद में 30 साल के खिलाड़ी जैसा दिमाग: सिमंस

कुक ने इसके बाद हालांकि इंग्लैंड की तरफ से हर टेस्ट मैच खेला, उनके नाम पर हेडिंग्ले टेस्ट शुरू होने से पहले तक 155 मैचों में 12,099 रन दर्ज थे जिसमें 32 शतक भी शामिल हैं. बॉर्डर ने जब अपना 153वां टेस्ट मैच खेला था, तब वह 38 साल के थे जबकि कुक अभी 33 साल के हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कुक ने पहली पारी में 70 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में वह केवल एक रन बनाकर आउट हो गए थे. पाकिस्तान ने यह टेस्ट नौ विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

लगातार टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड के मामले में कुक और बॉर्डर के बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (107), भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (106) और न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम (101) का नंबर आता है.

Advertisement

अपने फार्महाउस पर इस खास मेहमान की मेजबानी करते दिखे धोनी

मैक्कुलम अपने करियर में डेब्यू के बाद संन्यास लेने तक कभी किसी टेस्ट मैच से बाहर नहीं रहे. इसी तरह से एडम गिलक्रिस्ट ने भी अपने डेब्यू के बाद लगातार 96 टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कहा.

हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एबी डिविलियर्स ने डेब्यू के बाद लगातार 98 टेस्ट मैच खेले, लेकिन बेटे के जन्म के कारण इसके बाद वह एक टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने कुल 114 टेस्ट मैच खेले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement