PM मोदी के बाद धोनी सबसे लोकप्रिय भारतीय, सचिन-कोहली छूटे पीछे

महेंद्र सिह धोनी ने कप्तान विराट कोहली और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को मात देकर भारत में सबसे लोकप्रिय लोगों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

Advertisement
MS Dhoni made himself unavailable for West Indies tour and home series vs SA. (Reuters Photo) MS Dhoni made himself unavailable for West Indies tour and home series vs SA. (Reuters Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

  • सर्वे में 41 देशों के करीब 42000 लोगों को शामिल किया गया
  • एमसी मेरीकॉम देश की सबसे प्रशंसनीय महिला मानी गईं

पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिह धोनी ने कप्तान विराट कोहली और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को मात देकर भारत में सबसे लोकप्रिय लोगों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. YouGov की ओर से कराए सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे चहेते भारतीयों में शीर्ष स्थान पर हैं और उनके बाद दो बार के विश्व विजेता कप्तान धोनी हैं.

Advertisement

सर्वे में 41 देशों के करीब 42000 लोगों को शामिल किया गया, जिसमें देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय (चर्चित) पुरुष और महिलाओं का अलग-अलग चयन किया गया. एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे चर्चित पुरुष हैं, तो वहीं छह बार की विश्व चैम्पियन दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम देश की सबसे प्रशंसनीय महिला मानी गई हैं.

सर्वे के अनुसार पीएम मोदी की रेटिंग 15.66 फीसदी है, जबकि धोनी की रटिंग 8.58 फीसदी है. इस मामले में रतन टाटा (8.02 फीसदी), बराक ओबामा (7.36 फीसदी) और बिल गेट्स (6.96 फीसदी) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.

सचिन 5.81 फीसदी रेटिंग के साथ छठे और कप्तान कोहली 4.46 फीसदी रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर हैं. महिलाओं में मेरीकॉम 10.36 फीसदी की रेटिंग के साथ विश्व में 25वें नंबर पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement