Afghanistan vs Sri Lanka Score, World Cup 2023: अफगानिस्तान ने किया वर्ल्ड कप का तीसरा दमदार उलटफेर... श्रीलंका को किया चारों खाने चित

AFG vs SL Score, World Cup 2023 Afghanistan vs Sri Lanka: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर-30 अफगानिस्तान के नाम रहा. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगान टीम ने इस वर्ल्ड कप का तीसरा बड़ा उलटफेर किया और पुणे के मैदान पर श्रीलंका को करारी शिकस्त दी.

Advertisement
अफगानी स्टार अजमतुल्लाह उमरजई. (Getty) अफगानी स्टार अजमतुल्लाह उमरजई. (Getty)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

AFG vs SL LIVE Score, World Cup 2023 Afghanistan vs Sri Lanka: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तानी टीम बेहद दमदार फॉर्म में नजर आ रही है. टीम ने एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़े उलटफेर किए हैं. डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद श्रीलंका को भी चारों खाने चित कर दिया है.

Advertisement

यह मैच सोमवार (30 अक्टूबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया. मैच में अफगानिस्तानी टीम को 242 रनों का टारगेट मिला था.

अफगानिस्तान के 3 बल्लेबाजों ने जमाई फिफ्टी

इसके जवाब में अफगानी टीम ने 3 विकेट गंवाकर 45.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से 3 दमदार अर्धशतक लगे. अजमतुल्लाह उमरजई ने नाबाद 73 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली. जबकि रहमत शाह ने 62 रनों की तूफानी पारी खेली.

मैच में रहमत शाह और कप्तान शाहिदी ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. रहमत के आउट होने के बाद शाहिदी ने उमरजई के साथ नाबाद 111 रनों की पार्टरनशिप कर टीम को जीत दिलाई. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने 2 और कासुन राजिथा ने 1 विकेट लिया.

Advertisement

अफगानिस्तान की पारी की हाइलाइट्स: (242/3 (45.2 ओवर्स)

पहला विकेट: रहमानुल्लाह गुरबाज (0) विकेट- दिलशान मदुशंका, 0/1
दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (39) विकेट- दिलशान मदुशंका, 73/2
तीसरा विकेट: रहमत शाह (62) विकेट- कासुन राजिथा, 131/3

लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें

पथुम-मेंडिस की पारी से श्रीलंका ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 22 रनों के स्कोर पर ही दिमुथ करुणारत्ने का विकेट गंवा दिया. इसके बाद पथुम निसंका और कप्तान कुसल मेंडिस के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई. फिर मेंडिस ने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर भी तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. पथुम निसंका ने 60 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे.

वहीं कुसल मेंंडिस ने 39 (50 गेंद, तीन चौके) और समरविक्रमा ने 36 रनों (40 गेंद, तीन चौके) का योगदान दिया. मुकाबले में श्रीलंका का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 139 रन था, लेकिन उसके बाद उसने लगातार अंतराल पर विकेट खोए. निचले क्रम में एंजेलो मैथ्यूज और महीष तीक्ष्णा ने उपयोगी पारियां खेलकर श्रीलंका को 241 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

तीक्ष्णा ने 29 रनों की पारी में तीन चौका और एक सिक्स लगाया. वहीं मैथ्यूज ने एक चौके और एक सिक्स की मदद से 23 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इसके अलावा मुजीब उर रहमान को दो, जबकि राशिद खान और अजमतुल्लाह उमरजई को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

श्रीलंका की पारी की हाइलाइट्स: (241/10, 49.3 ओवर्स)

पहला विकेट: दिमुथ करुणारत्ने (15) आउट फजलहक फारूकी, 22/1
दूसरा विकेट: पथुम निसंका (46) आउट अजमतुल्लाह उमरजई, 84/2
तीसरा विकेट: कुसल मेंडिस (39) आउट मुजीब उर रहमान, 134/3
चौथा विकेट: सदीरा समरविक्रमा (36) आउट मुजीब उर रहमान, 139/4
पांचवां विकेट: धनंजय डिसिल्वा (14) आउट राशिद खान, 167/5
छठा विकेट: चरिथ असलंका (22) आउट फजलहक फारूकी, 180/6
सातवां विकेट: दुष्मंथा चमीरा (1) रनआउट इब्राहिम जादरान, 185/7
आठवां विकेट: महीष तीक्ष्णा (29) आउट फजलहक फारूकी, 230/8
नौवां विकेट: एंजेलो मैथ्यूज (23) आउट फजलहक फारूकी, 239/9
दसवां विकेट: कासुन राजिथा (5) रनआउट रहमानुल्लाह गुरबाज, 241/10

पांच में से तीन मुकाबले गंवा चुकी है श्रीलंका

1996 की चैम्पियन श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है और वह शुरुआती पांच में से तीन मुकाबले गंवा चुकी है. अफगानिस्तान टीम की भी कमोबेश यही स्थिति है. हालांकि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को शिकस्त दिया है, जिसके चलते उसके हौसले बुलंद हैं.

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.

श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीष तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement