आज एक खास तारीख है, ऐसी तारीख जिसका संयोग अलग ही है. 22-02-2022. इस तारीख को लेकर आज लोगों में काफी उत्साह है, सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मीम्स, तर्क शेयर किए जा रहे हैं. इसका अब क्रिकेट से भी कनेक्शन निकल आया है. इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस तारीख को बनाते हुए कुछ क्रिकेटर्स के जर्सी नंबर पोस्ट किए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर जो तस्वीर साझा की, उसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का टी-शर्ट नंबर दिखाया. विलियमसन 22, गांगुली 2 और आर्चर 22 नंबर की जर्सी पहनते रहे हैं. ऐसे में इसे 22-02-2022 से जोड़ा गया.
बता दें कि सौरव गांगुली की जर्सी का नंबर 1, 99 और 24 रहा है. लेकिन साल 1999 के वर्ल्डकप के दौरान उन्होंने 2 नंबर की जर्सी भी पहनी थी. वहीं, केन विलियमसन तो 22 नंबर की जर्सी ही पहनते हुए नज़र आए हैं.
क्रिकेटर्स की जर्सी का अलग-अलग मतलब होता है, कोई अपने जन्मदिन का नंबर पहनता है तो कोई किसी लकी नंबर को अपना जर्सी नंबर बनाता है. यही नंबर क्रिकेटर्स की पहचान भी है, जैसे सचिन तेंदुलकर का नंबर 10, महेंद्र सिंह धोनी का नंबर 7, युवराज सिंह का नंबर 12, विराट कोहली का नंबर 18 उनकी पहचान बन चुका है.
22-02-2022 एक स्पेशल तारीख है, यह पैलिनड्रोम तारीख है. यानी इस तारीख में सिर्फ दो ही संख्याओं का उपयोग किया गया है. यानी 0 और 2. इसे एंबीग्राम भी कहते हैं.
aajtak.in