एक्ट्रेस युविका चौधरी ने हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वो भविष्य में साध्वी बनने का मन बना चुकी हैं. पॉडकास्ट में पारस ने कहा कि युविका की कुंडली में योग है वो जल्द संत बनने वाली हैं. इस पर युविका ने जवाब दिया कि वो सेवा भाव में अपना जीवन लगा देना चाहती हैं.