मध्य प्रदेश के जबलपुर में धुआंधार पर्यटन क्षेत्र में शादी की सालगिरह मनाने गई एक महिला की जानलेवा सेल्फी ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया. नर्मदा नदी के किनारे फोटो खिंचवाते समय स्वाती नामक महिला का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत तलाश शुरू की गई. स्वाती अपने पति आशीष गर्ग, दस साल की बेटी और सास के साथ शादी की सालगिरह मनाने भेड़ाघाट पहुंची थीं. इससे पहले परिवार ने त्रिपुर सुंदरी मंदिर में दर्शन किए थे. शाम के वक्त सभी लोग नर्मदा जलप्रपात के पास फोटो खिंचवा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. गोताखोरों की मदद से करीब चौबीस घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद स्वाती का शव घाट के पास बरामद हुआ. इस घटना से परिवार में मातम पसरा है. पुलिस ने पर्यटकों से सतर्क रहने और जोखिम भरे स्थानों पर फोटो न लेने की अपील की है.