इथियोपिया की यह मेरी पहली यात्रा है और यहां पहुंचकर मुझे काफी अपनापन और सौहार्द महसूस हुआ. भारत और इथियोपिया के बीच हजारों वर्षों से संबंध रहे हैं जो संवाद, संपर्क और सांस्कृतिक आदान-प्रदान से समृद्ध हैं. दोनों देश विविधता में एकजुट होकर शांति और मानव कल्याण हेतु काम कर रहे लोकतांत्रिक राष्ट्र हैं. हम वैश्विक दक्षिण के मजबूत सहयोगी और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे के साथ खड़े हैं.