रास्ते में पैसे मिलने पर लोग इसे शुभ या अशुभ दोनों तरीके से देखते हैं. अगर सिक्का मिलता है तो जिसका काम आप कर रहे हैं वह देर से होगा. नोट मिलने का मतलब है कि आपका काम जल्द पूरा होने वाला है. सिक्का और नोट दोनों मिलना सहयोग का संकेत है.