महाराष्ट्र के चंद्रपूर में रिहाइशी इलाके में आतंक मचा रहे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग को सफलता मिली है, चंद्रपूर के विसापुर परिसर में लगातार दिख रहे तेंदुए से लोग दहशत में थे, तेंदुए ने कई पालतू जानवर और मवेशियों को अपना निवाला बनाया था, लोगो द्वारा तेंदुए को पकड़ने की मांग के बाद वन विभाग ने परिसर में cctv कैमरे लगाकर तेंदुए की लोकेशन ट्रेस कर तीन पिंजरे लगाकर तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान चलाया.