हरियाणा के कैथल में डेढ़ किलो RDX मिला है. इतना ही नहीं RDX के साथ डेटोनेटर और मैगनेट भी मिला है. अकेले हरियाणा में 8 महीने के अंदर ये चौथी ऐसी घटना, जब राज्य में विस्फोटक मिला है. पंजाब, दिल्ली और हरियाणा से जिस तरह से लगातार RDX मिल रहे हैं, वे सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता की बात हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि भारत के विभिन्न राज्यों में मिल रहे RDX का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ रहा है. ऐसे में ये सवाल लगातार उठ रहे हैं कि कहीं ये पड़ोसी देश की कोई बड़ी साजिश तो नहीं हैं.