मध्य प्रदेश के जबलपुर में नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है. बांध से पानी रिसाव का वीडियो वायरल होने पर भोपाल और दिल्ली से जांच के लिए विशेषज्ञों की टीमें बुलाई गई थीं. दरअसल रविवार को बरगी बांध से कथित रिसाव दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिससे इसकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं.