देव् दीपावली पर वाराणसी में लेजर प्रोजेक्शन के तीन शो होंगे, जिनमें हर शो लगभग पच्चीस मिनट का होगा. ये शो थोड़े-थोड़े अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे. पूरा प्रोग्राम गंगा आरती के सीक्वेंस में होगा जिसमें सबसे पहले गंगा आरती होगी, उसके बाद लेजर प्रोजेक्शन शो होगा और अंत में ग्रीन आतिशबाजी का शानदार कार्यक्रम होगा.