वृषभ राशी वालों के लिए आज का दिन धन की स्थिति में सुधार लेकर आएगा. संतान से जुड़ी चिंताएं समाप्त होंगी और करियर में भी प्रगति होगी. यदि किसी निर्धन व्यक्ति को धन दान किया जाए तो यह दिन और भी बेहतर साबित होगा. जो शुभ रंग आज लाभकारी रहेगा, वह फिरोजी है.