शेफाली की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को कवर करने की होड़ में पैप्स की तरफ से जो असंवेदनशीलता बरती गई, उसपर टीवी एक्टर सुयश राय ने सवाल उठाए हैं. सुयश राय ने पोस्ट किया और कहा कि अगर आप किसी की मौत पर संवेदना जताने आ रहे हैं, तो कैमरा घर छोड़कर आइए.