हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर (शनिवार) को वोट डाले जा रहे हैं. वोट डालने के लिए कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट भी चरखी दादी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं. रेसलर विनेश जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर बहुकोणीय मुकाबले के आसार हैं. जुलाना सीट से आम आदमी पार्टी ने WWE रेसलर कविता दलाल को मैदान में उतारा है.