हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने पत्रकार को जमकर झाड़ लगाई. शख्स ने पूछा था कि 47 साल की उम्र में वो 'मॉडर्न' कपड़े क्यों पहनती हैं. ऐसे में पत्रकार को झाड़ने के साथ-साथ लक्ष्मी ने ये सवाल भी उठाया कि क्या वो एक मेल एक्टर से भी यही सवाल पूछेंगे.