बॉलीवुड सिंगर केके की मौत ने देश को झकझोर दिया है. करोड़ों चाहने वाले दुख-दर्द में है, शानदार गाने गाकर लोगों के दिलों में उतरने वाले सिंगर केके आज हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं. केके को आखिरी विदाई देने के लिए राहुल वैद्य भी पहुंचे.