शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ती नजर आ रही हैं. हुआ यूं कि शिल्पा, रोहित से फिल्म में रोल मांग रही होती हैं और रोहित, बादशाह से बात करने में व्यस्त रहते हैं और शिल्पा की बात को इग्नोर कर देते हैं. ऐसे में शिल्पा के हाथ में एक लाल रंग की ग्लास बोतल होती है, वह रोहित शेट्टी के हाथ पर तोड़ देती हैं. यह देक रोहित हैरान रह जाते हैं. पास बैठे बादशाह को भी समझ नहीं आता, इतनी देर में शिल्पा बची हुई बोतल बादशाह को मारकर तोड़ देती हैं. देखें वीडियो.