वाराणसी में संतों ने 'आई लव मोहम्मद' के जुलूस के जवाब में 'आई लव महादेव' का पोस्टर जारी किया. ये पोस्टर अस्सी इलाके में स्थित सुमेरु पीठ आश्रम के संतों द्वारा दिखाए गए. उन्होंने पोस्टर दिखाते हुए हर हर महादेव का नारा लगाया. संतों ने इसे काशी की गलियों और चौराहों पर भी लगाया.