'इंस्पेक्टर अविनाश' से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले एक्टर हरजिंदर सिंह पिछले पांच साल से मुंबई में एक्टिंग में अपने एक ब्रेक की तलाश में लगातार ऑडिशन देते रहे हैं. राधे मां के अपने बेटे होने के बावजूद हरजिंदर ने कभी अपनी इस पहचान को जाहिर नहीं किया. हाल ही में उन्होंने aajtak.in से खास बातचीत की जिस दौरान उन्होंने राधे मां को लेकर कई बड़े खुलासे किए.