प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग परियोजना का उद्घाटन किया... कुल 825 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सुरंग तेजपुर से तवांग को जोड़ने वाली सड़क पर बनाई गई है...अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में बनाई गई ये सुरंग 13,700 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई है... इस प्रोजेक्ट की आधारशिला पीएम मोदी ने फरवरी 2019 में रखी थी... सेला सुरंग की खासियतों की बात करें तो इस प्रोजोक्ट की पहली सुरंग 980 मीटर लंबी सिंगल-ट्यूब होगी... जबकि दूसरी सुरंग 1,555 मीटर लंबी होगी, जिसमें यातायात और एक आपातकालीन सेवाओं के लिए एक बाय-लेन ट्यूब भी होगी...