मध्य प्रदेश वाकई अजब है और यहां के सरकारी दफ्तरों के कारनामे गजब हैं. ताजा मामला सतना जिले से सामने आया है. जहां से जारी आय प्रमाण पत्रों ने सभी को हैरान कर दिया. कोठी तहसील से रामस्वरूप नाम के किसान को जारी आय प्रमाण पत्र में उनकी वार्षिक आय महज 3 रुपये दर्शाई गई.