भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता मेन्स 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं. बाबुता ने 60 शॉट की क्वालिफिकेशन सीरीज में 630.1 का स्कोर बनाया और सातवें स्थान पर रहे. चीन के लीहाओ शेंग ने 631.7 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में पहला स्थान प्राप्त किया, अर्जेंटीना के मार्सेलो जूलियन गुटेरेज ने भी इतना ही स्कोर किया, जबकि इटली के डैनिलो डेनिस सोलाजो तीसरे स्थान पर रहे.