Know about director of Panchayat Deepak Mishra: इंटरनेट पर दीपक कुमार मिश्रा छाए हुए हैं. नेटिजन्स ने शानदार वेब सीरीज़ के दमदार डायरेक्टर के बारे में कई चीज़ें खोज निकाली हैं. ट्विटर पर मीम्स के ज़रिए उनके टैलेंट की सराहना कर रहे हैं. 'रोडीज़ परोडी सीरीज़' में बने 'रघु राम' से लेकर टीवीएफ की सीरीज़ में कैमियो रोल निभाते हुए कई बार दिख चुके दीपक कुमार मिश्रा की जन्मकुंडली सोशल मीडिया यूज़र्स ने निकाल डाली है.