अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं, जिनपर वह काम कर रहे हैं. इस साल और आने वाले साल का उनका कैलेंडर फुल है. सितंबर के महीने में अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस फिल्म के मेकर्स को एक तगड़ी डील ऑफर की है.