मनी प्लांट के पौधे का संबंध माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से होता है.अगर घर में सही दिशा में मनी प्लांट का पौधा रखा हुआ हो तो मां लक्ष्मी के साथ शुक्र ग्रह भी प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं घर पर मनी प्लांट रखने की दिशा कौन सी होती है.