एमपी के श्योपुर में मेडिकल कॉलेज शुभारंभ कार्यक्रम में उस वक्त खलबली मच गई, जब श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए मंच से उतर गए. विधायक पहले तो उचित सीट नहीं मिलने से नाराज दिखे. इसके बाद काफी देर तक जब संबोधन के लिए उनका नाम नहीं बोला गया तो भड़क गए.