बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश रची जा रही है. मिथुन ने कश्मीर फाइल्स फिल्म का हवाला देते हुए यह बताया कि जैसे कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन का फिल्म में चित्रण है, वैसे ही आज बंगाल में भी इससे मिलते-जुलते हालात बनाए जा रहे हैं.