कुछ ही मिनटों में बड़े-बड़े जहरीले सांपों को पकड़ने में माहिर आदिल को वन विभाग ने नौकरी पर रख लिया है. आदिल के सांप पकड़ने वाले कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थे. जिसकी वजह से उन्हें नौकरी मिली. आदिल देहरादून की झाझरा, टिमली, सहसपुर, विकासनगर, जैसी वन रेज मे रेस्क्यू कर 7 से 8 हजार प्रति माह कमा रहे है.