Kangana Ranaut की फिल्म 'Emergency' 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. Kangana Ranaut फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. वहीं Feroze Gandhi का किरदार Adhir Bhat ने निभाया है. बहुत कम लोग हैं, जो Adhir Bhat के बारे में करीब से जानते हैं.