जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर, एक फिल्ममेकर हैं. भाई अर्जुन कपूर एक्टर हैं और छोटी बहन खुशी कपूर, अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. ऐसे में जाह्नवी ने बताया कि वह तीनों में से किसी के भी साथ समय नहीं बिता पाई है, क्योंकि सभी अपने शेड्यूल में बिजी हैं. जाह्नवी ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं.