NASA के Ingenuity हेलिकॉप्टर ने मंगल ग्रह पर अपने 72वें उड़ान के दौरान हार्ड लैंडिंग की थी, जिससे यह सवाल उठने लगा था कि क्या इसका मिशन खत्म हो गया। लेकिन अब NASA ने खुलासा किया है कि Ingenuity मरा नहीं है! यह अब मंगल के मौसम की जानकारी देने वाला एक महत्वपूर्ण स्टेशन बनेगा। जानिए इस हादसे की जांच, उसके कारण और Ingenuity की नई भूमिका के बारे में इस वीडियो में।