छपरा के लोगों से खेसारी लाल ने क्यों मांगी माफी? खेसारी ने कहा कि मैं छपरा के हर घाट पर जाने का प्रयास कर रहा था और सोचा था कि मैं कल हर घाट पर पहुँचूंगा लेकिन बच्चों के प्यार के चलते जो मेरे भाई सेल्फी लेने के शौकीन हैं, वे घाट पर कहीं न कहीं सेल्फी लिए हुए कुछ हंगामा कर देते हैं। जिससे व्रत करने वाले लोगों को परेशानी होती है। इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं माफी मांग लूं।