सेना के डॉग्स द्वारा कई तरह की ड्यूटीज़ की जाती हैं. सेना के पास फिलहाल 25 फुल डॉग यूनिट और दो हाफ यूनिट हैं. एक फुल डॉग यूनिट में 24 कुत्ते होते हैं जबकि आधे यूनिट में 12 कुत्ते होते हैं. आइये जानते हैं आर्मी डॉग्स की भर्ती और ट्रेनिंग कैसे होती है.