चिली में जंगली जानवरों में पिछले साल के अंत से H5N1 बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. जानवरों में H5N1 के केस सामने आने के बाद चिली में पोल्ट्री निर्यात पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन इंसान में यह पहला केस मिला है.