टीवी के जाने माने स्टार और मूवीज में भी काम कर चुके गुरमीत चौधरी अंधेरी में बेहद ही कूल डैशिंग लुक में नरज आए. गुरमीत एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे, इस मौके पर वो बेहद ही डैशिंग लुक में नजर आए जो उनके फैंस को काफी पसंद आया.