फिल्ममेकर अनुराग कश्यप चर्चा में हैं. कारण है उनकी एक पोस्ट. दरअसल, अनुराग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट शेयर की है. इसमें लिखा है, 'मैंने कई न्यूकमर्स की काफी मदद की है और अब मैं इससे थक गया हूं. अब किसी भी ऐसे शख्स से मिलकर अपना वक्त बर्बाद नहीं करूंगा, जो खुद को बहुत बड़ा वाला जीनियस समझता है. अब मैं पैसे लूंगा, अगर मुझसे कोई मिलना चाहता है तो 10-15 मिनट के 1 लाख रुपये मैं उससे चार्ज करूंगा.'