इस बार Diwali 2025 पर बॉक्स ऑफिस का नजारा कुछ बदला-बदला सा दिखने वाला है. पिछले कई दशकों से दीवाली का मतलब सिर्फ रोशनी और मिठाइयां नहीं, बल्कि बड़ी फिल्मों की रिलीज से भी रहा है. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से लेकर कृष 3 और गोलमाल अगेन तक- ये त्योहार हमेशा बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी विंडो माना जाता रहा है लेकिन 2025 में तस्वीर थोड़ी अलग है.